WeIndian

एनडीआरएफ (NDRF)

चित्र
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स एनडीआरएफ भारत की एक स्पेशल स्पेशलिस्ट फोर्स है जिसका काम भारत में आई हुई प्राकृतिक आपदाओं से नागरिकों की सुरक्षा और सहायता करना है । भारत में प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं जिसके कारण देश के नागरिकों को अपनी जान माल का बहुत नुकसान उठाना पड़ता था, इसके बाद भारत सरकार को एक ऐसे संगठन की आवश्यकता हुई जो इस प्राकृतिक आपदा में देश के नागरिकों की सुरक्षा और सहायता प्रदान कर सकें, भारत सरकार ने नेशनल डिजास्टर एक्ट 2005 के तहत नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स का गठन किया । आपदा के समय आने वाली विशेष प्रकार की परिस्थिति जैसे बाढ़ भूकंप भूस्खलन ओर तूफान जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवानों को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है  मुख्यालय एनडीआरएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में अंत्योदय भवन में स्थित है इसके प्रमुख देश के माननीय प्रधानमंत्री जी होते हैं। एनडीआरएफ का फुल नाम एनडीआरएफ का फुल फॉर्म नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स है (national disaster response force) हिंदी में इसका अर्थ  "राष्ट्रीय आपदा मोचन बल" है । आदर्श वाक्य  एनडीआर...

स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक नारे

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्व महत्वपूर्ण ऐतिहासिक नारे 

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नारों की विशेष भूमिका है उनके द्वारा कहे गए हर नारों ने भारतीय क्रांतिकारियों में जान फूंक दी, भारत को आजादी ऐसे ही नहीं मिली है उसके लिए हमारे महान क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है इन महान क्रांतिकारियों के कारण ही इतिहास के पन्नों में 15 अगस्त 1947 का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो सका और उनके द्वारा कहे गए हर नारे ने देश के प्रत्येक हिस्से से हर उम्र  के लोगों ने मिलकर आवाज बुलंद की थी उनके नारे इतने प्रभावशाली थे की अंग्रेजों को हमारा देश छोड़कर जाना पड़ा ।

आइए जानते हैं, उन नारों के बारे में जिन्होंने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया,

1- भगत सिंह 

"इंकलाब जिंदाबाद" 

2- महात्मा गांधी जी 

"करो या मरो" 

"अंगेजो भारत छोड़ो"

"भारत माता की जय" 

3- नेताजी सुभाष चंद्र बोस 

"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंग" 

"आजादी मिलती नहीं है बल्कि उसे छीन ना पढ़ता है"

"जय हिंद" 

"दिल्ली चलो" 

4- रविंद्र नाथ टैगोर

"जन गण मन अधिनायक जया हे" 

5- बंकिम चंद्र चटर्जी

"वंदे मातरम" 

6- लाल बहादुर शास्त्री 

"जय जवान जय किसान" 

7- जवाहरलाल नेहरू 

"आराम हराम है"

"पूर्ण स्वराज" 

8- पंडित मदन मोहन मालवीय

"सत्य मेव जयते"

9- चंद्रशेखर आजाद 

"अभी भी जिसका खून ना खौला खून नहीं वह पानी है जो ना आए देश के काम वह बेकार जवानी है" 

"दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे" 

10- लाला लाजपत राय 

"मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा" 

"साइमन कमीशन वापस जाओ"

11- राम प्रसाद बिस्मिल 

"सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए कातिल में है"

12- बिनोवा भावे 

"स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं कर्म सिद्ध हक है" 

13- सरदार बल्लभ भाई पटेल 

"कर मत दो" 

14- श्यामलाल गुप्त 

"विजयी विश्व तिरंगा प्यारा"

15- इकबाल 

"सारे जहां से अच्छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा" 

16- बाल गंगाधर तिलक 

"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" 

17- सी आर दास

"समूचा भारत एक बंदीगृह है"

18- स्वामी दयानंद सरस्वती

"वेदों की ओर लौटो"

"जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है"


अन्य जानकारी,

डीआरडीओ के बारे में जानकारी ।

इसरो के बारे में जानकारी ।

प्रधानमंत्री जन धन योजना ।

इस लिंक पर क्लिक करके देखिए,


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत रत्न पुरस्कार के बारे में जानकारी।

भारतीय योग ।